श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

शादीशुदा मुस्लिम लिव-इन में नहीं रह सकता- Allahabad High Court

Allahabad High Court | muslim | hindu | live in relationship | shreshth bharat

Allahabad High Court ने मुस्लिमों को लेकर एक अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि एक शादीशुदा मुस्लिम व्यक्ति लिव-इन में नहीं रह सकता है। कुछ दिन पहले कोर्ट में सुनवाई के लिए एक केस आया था, जिसमें एक शादीशुदा व्यक्ति हिंदू लड़की के साथ लिव-इन में रहने की मांग कर रहा था, जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए कहा कि इस्लाम मानने वाले व्यक्ति को अपनी पत्नी के जिंदा रहते लिव-इन में रहने का कोई हक नहीं है।

कोर्ट ने सुरक्षा की मांग को किया था खारिज

बता दें कि यह आदेश जस्टिस ए आर मसूदी और जस्टिस अजय कुमार श्रीवास्तव की प्रथम बेंच ने हिंदू लड़की स्नेहा देवी और शादीशुदा युवक मोहम्मद शादाब खान की याचिका पर दिया। इस याचिका में दोनों ने लिव-इन में रहने के दौरान सुरक्षा की मांग की थी। इस याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

लड़की के भाई ने लगाया था अपहरण का आरोप

याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट से कहा कि हम दोनों बालिग हैं। एक-दूसरे की मर्जी से लिव-इन में रह रहे हैं। युवती के भाई ने मुस्लिम युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए कहा कि मैने बहराइच के विशेश्वरगंज थाने में FIR दर्ज कराई थी। इस पर कोर्ट ने दोनों को लिव-इन में साथ रहने के लिए सुरक्षा की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि पुराने रीति और रिवाज भी इसकी मान्यता नहीं देते हैं। संविधान के अनुच्छेद-21 भी ऐसे रिश्ते को मान्यता नहीं देता है।

लड़की को परिवारजनों को सौंपने का आदेश

कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया कि स्नेहा देवी को परिवारजनों को सौंप दिया जाए और पूरे मामले की अच्छे से जांच की जाए। वहीं, कोर्ट की सुनवाई के दौरान सामने आया कि शादाब की शादी 2020 में फरीदा के साथ हुई थी। उसकी एक बेटी भी है। फरीदा इस समय अपने माता-पिता के साथ मुंबई में रह रही है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Holika Dahan 2025
Holika Dahan 2025: कब और कितने बजे होगा होलिका दहन, यहां जानें सबकुछ
Jammu Kashmir News
सरकार ने जारी किए जम्मू-क्शमीर में कितने आतंकवादी अब भी है सक्रिय
Alia Bhatt Birthday
आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर के साथ मनाया अपना प्री-बर्थडे, जानें क्या है खास
Delhi Restaurant Fire
कॉनॉट प्लेस मार्केट में आग लगने से 6 लोग घायल, घटना की जांच जारी
mi vs gg
मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच आज खेला जाएगा एलिमिनेटर मुकाबला
M K Stalin
तमिलनाडु सरकार ने बजट लोगो में रुपये के प्रतीक को तमिल अक्षर 'रु' से बदला