बिहार (bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (cm nitish kumar) राज्य विधानसभा (vidhansabha) में आज एक बार फिर से अपना आपा खो (Bihar CM Nitish Kumar Angry) बैठे. दरअसल बिहार विधानसभा (bihar vidhansabha) का मॉनसून सत्र (monsoon session) चल रहा था. सदन शुरू होने के साथ विपक्षी महागठबंधन के विधायक आरक्षण के मुद्दे पर हंगामा कर रहे थे. वह वेल में इस बात को लेकर हंगामा कर रहे थे कि पिछले साल जो आरक्षण का प्रावधान पिछड़े, अति पिछड़े और दलित वर्ग के लिए बढ़ाया गया था.. उसे नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाए. इस दौरान नीतीश कुमार (nitish kumar) ने कहा कि हम लोग इसके लिए लगे हुए हैं. केंद्र सरकार को इस संबंध में लिखा भी गया है. लेकिन फिर भी विपक्ष शांत नहीं हुआ. इस पर नीतीश कुमार (nitish kumar) को गुस्सा आ गया.