Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: महाराष्ट्र में तीसरे चरण के चुनाव में 11 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इस मतदान पर 258 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला टिका हुआ है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है, जोकि शाम 6 बजे तक चलेगा। पढ़ें, महाराष्ट्र चुनाव से जुड़े अपडेट-
तीसरे चरण में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में महाराष्ट्र में कुल 2.09 करोड़ मतदाता हैं। 11 सीटों पर 258 उम्मीदवार एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे। तीसरे चरण में 23 हजार 36 मतदान केंद्रों पर 1 करोड़ 7 लाख 64 हजार 741 पुरुष मतदाता, 1 करोड़ 2 लाख 26 हजार 946 महिला मतदाता और 929 ट्रांसजेंडर मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे।
#WATCH | Maharashtra: Preparations underway for the third phase of Lok Sabha polls; visuals from booth number 246 in the Latur Lok Sabha constituency
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Polling will begin at 7:00 am in Maharashtra's 11 constituencies, in the third phase of the 2024 general elections. pic.twitter.com/9iT59LytJm
महाराष्ट्र में दिग्गज नेताओं के बीच कड़ी टक्कर
महाराष्ट्र की कुल 48 में से 11 सीटों पर आज वोटिंग होगी। इसमें बारामती सीट अहम है, जहां शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का मुकाबला महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है। इसके अलावा, महाराष्ट्र की रायगढ़, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हटकनंगले सीट पर चुनाव होगा। कोल्हापुर सीट से कांग्रेस के साहू छत्रपति, सतारा सीट से भाजपा के उदयनराजे भोसले और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट से केंद्रीय मंत्री नारायण राणे चुनाव लड़ रहे हैं।
महाराष्ट्र: अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने लातूर के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे।
#WATCH महाराष्ट्र: अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने लातूर के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
NDA ने मौजूदा सांसद सुधाकर तुकाराम श्रंगारे और INDIA गठबंधन के कलगे शिवाजी बंदप्पा को मैदान में उतारा है।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/NAVuIYPBss
महाराष्ट्र: बारामती लोकसभा सीट से एनसीपी-एससीपी उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने बारामती के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। एनसीपी ने बारामती से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को मैदान में उतारा है।
#WATCH | Maharashtra: NCP-SCP candidate from Baramati Lok Sabha seat, Supriya Sule casts her vote at a polling booth in Baramati
— ANI (@ANI) May 7, 2024
NCP has fielded Sunetra Pawar, wife of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar from Baramati. #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/PuG30SmrEA
महाराष्ट्र: बारामती लोकसभा सीट से एनसीपी-एससीपी उम्मीदवार सुप्रिया सुले का कहना है, “मैं मतदाताओं से बहुत विनम्रतापूर्वक अपील करूंगी कि वे सुनिश्चित करें कि कश्मीर से कन्नियाकुमारी तक पूरी चुनाव प्रक्रिया सुचारू हो, शक्ति या ताकत या धन का कोई दुरुपयोग न हो।” पूरे भारत में चुनाव निष्पक्ष, न्यायसंगत और शांतिपूर्ण होने चाहिए…”
#WATCH | Maharashtra: NCP-SCP candidate from Baramati Lok Sabha seat, Supriya Sule says, "I would just very humbly appeal to the voters to make sure that the entire election process from Kashmir to Kanniyakumari is smooth, no misuse of power or muscle or money should be there.… pic.twitter.com/OQWO1WQ9pR
— ANI (@ANI) May 7, 2024