Heatwave in India: गर्मी के तेवर दिन पर दिन तीखे होते जा रहे हैं. उत्तर भारत में चिलचिलाती धूप, गर्मी, उमस और ताप लहर की वजह से हर कोई परेशान है। हर कोई बस इस उमस भरी गर्मी में बारिश का इंतजार कर रहा है, क्योकि बारिश ना होने से सूखे के आसार लग रहे हैं। हाल ये है कि लोग सूखे खेतों में हल चलाकर गीत गाकर ‘इंद्र देव’ को प्रसन्न करने की पुरानी परंपरा का सहारा ले रहे हैं। यूपी (up) के कई जिलों में किसान बारिश के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे हैं, ऐसे में यूपी (up) के कानपूर (kanpur) में ग्रामीण महिलाओं ने ‘इंद्र देव’ को प्रसन्न करने के लिए पुरानी परंपराओं का सहारा लिया यहां के गांव में महिलाओं ने सूखे पड़े खेतों में हल चलाया।