UP Cabinet Meeting In Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में योगी कैबिनेट ने अहम बैठक हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए। इसके बाद सीएम योगी ने अपने कैबिनेट के साथ संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई। बैठक के बाद सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्रयागराज-चित्रकूट विकास क्षेत्र के साथ-साथ वाराणसी में भी नीति आयोग के सहयोग से विकास क्षेत्र विकसित किया जाएगा।
तत्राभिषेकं यः कुर्यात् संगमे शंसितव्रतः।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2025
तुल्यं फलमवाप्नोति राजसूयाश्वमेधयोः॥
एकता, समता और समरसता के महासमागम, भारतीयता और मानवता के महोत्सव, महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज अपने मंत्रिमंडल के मा. सदस्यों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
माँ… pic.twitter.com/W9er56u5FD
हम एक विकास क्षेत्र विकसित करेंगे- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों के लिए सतत विकास बनाने के लिए, हम एक विकास क्षेत्र विकसित करेंगे। इसके इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार दिया जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज से मिर्जापुर होते हुए भदोही से काशी, चंदौली होते हुए गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। वाराणसी और चंदौली से यह (गंगा) एक्सप्रेसवे सोनभद्र को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ेगा।
तीर्थराज प्रयाग में पत्रकार बंधुओं से वार्ता… https://t.co/BQ9wEvB1AG
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2025
तीन जिलों में तीन नए मेडिकल कॉलेज
साथ ही साथ केजीएमयू सेंटर को मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। तीन जिलों हाथरस, कासगंज और बागपत में तीन नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।
सीएम योगी ने आगे कहा कि 62 आईटीआई, 5 नवप्रवर्तन, अविष्कार और प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। पहली बार महाकुंभ में पूरी कैबिनेट मौजूद है। अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए नए प्रोत्साहनों की घोषणा की गई है।