देश में कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,830 नए मामले सामने आए हैं. इस समय देश को कोरोना की महामारी की आहट सुनाई देने लगी है. केंद्र सरकारें और राज्य सरकारें अब अलर्ट मोड पर आ गई है. आए दिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7830 मामले आने से देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 40,215 हो गई है जो कि बहुत ही चिंताजनक है.
कोरोना का इस रफ्तार से बढ़ने से देश को पहले वाला खतरा महसूस होने लगा है जब देश में कोरोना के कारण चारों तरफ त्राहिमाम त्राहिमाम के हालात हो गए थे. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोविड के 980 के नए मामले सामने आए है. वहीं दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है. अब सरकारों के साथ साथ अब जनता को भी सावधानी बरतने की जरूरत है. सरकार और जनता के सहयोग से कोरोना से ये जंग जीती जा सकती है.