Delhi Water Crisis: दिल्ली जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी बुधवार को सुनवाई की। सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार को कोर्ट के कड़े सवालों का सामना करना पड़ा। सुप्रीम कोर्ट ने पानी की बर्बादी और टैंकर माफिया को लेकर दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल सरकार से पूछा कि दिल्ली में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए है। पानी की बर्बादी को रोकने के लिए सरकार ने क्या एक्शन लिया है।
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर दिल्ली सरकार अगर टैंकर माफिया पर एक्शन नहीं लेगा तो फिर ये काम दिल्ली पुलिस को सौंप दी जाएगी। कोर्ट ने दिल्ली सरकार को पानी की बर्बादी रोकने के लिए उठाए गए कदमों की लिस्ट सुनवाई से पहले जमा करने के लिए कहा है।
Supreme Court asks Delhi Govt to file affidavit on measures taken to prevent wastage of water and says affidavit may be filed today or tomorrow before the hearing. Supreme Court defers for tomorrow the hearing on the matter.
— ANI (@ANI) June 12, 2024
कोर्ट ने पानी बर्बादी और टैंकर माफिया से जुड़े कई कड़े सवाल किए। कोर्ट ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि , ‘लोग परेशान हैं। हम भी न्यूज चैनल्स पर तस्वीरें देख रहे हैं।’ साथ ही कोर्ट ने दिल्ली सरकार के वकील से पूछा कि गर्मियों में पानी की बार-बार किल्लत होती है। ऐसे में आपने इसे रोकने के लिए क्या कदम उठाए हैं? इसपर दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया कि सरकार ने टैंकर माफिया और पानी की बर्बादी रोकने के लिए कई कदम उठाए है, जिसपर कोर्ट ने उनसे उठाए गए कदमों का हलफनामा मांगा है। कोर्ट ने कहा कि सरकार ये हलफनामा आज या कल कोर्ट में जमा कर सकते हैं।