बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर लगातार चर्चाओं में हैं। इस साल उनकी हिट फिल्में ‘जवान’ और ‘पठान’ की सक्सेस के बाद खतरे की आशंका को देखते हुए शाहरुख को Y+ सुरक्षा दी गई है। सूत्रों के मुताबिक एक्टर की तरफ से लिखित शिकायत दी गई थी जिसमें बताया गया था कि उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रहीं हैं। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख खान को Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी देने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने एक आईजी रैंक के अधिकारी को शाहरुख की सिक्योरिटी बढ़ाने की निर्देश दिए हैं। पूरे भारत में ‘जवान’ अभिनेता को सुरक्षा दी जाएगी।
किंग खान को दी जाने वाली Y+ सिक्योरिटी के अंतर्गत 5 हथियारबंद जवान हर समय उनके घर पर तैनात रहेंगे। वहीं, पर्सनल कवर के तौर पर शाहरुख के साथ हर समय छह हथियारबंद कमांडो मौजूद रहेंगे। Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी का पूरा खर्च खुद किंग खान ही उठाएंगे। शाहरुख खान की सुरक्षा में तैनात ये सभी बॉडीगार्ड ग्लॉक पिस्तौल, एमपी-5 मशीन गन और एके-47 असॉल्ट राइफल से लैस होंगे।
भारत में शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ ने 618.83 करोड़ रुपये और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1,103 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई कर इतिहास रच दिया है। वहीं, फिल्म ‘पठान’ ने भारत में 543.05 करोड़ रुपये और विश्व में 1,050.3 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। उनकी दोनों फिल्मों के प्रति फैंस का क्रेज देखने को मिल रहा है।