दिल्ली विधायकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, दिल्ली के विधायकों की सैलरी बढ़ गई है. दिल्ली के विधायकों की सैलरी 54 हजार अब से बढ़कर 90 हजार हो गई है.
ये तो हो गई विधायकों की बात वहीं मुख्यमंत्री, मंत्रियों, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, नेता प्रतिपक्ष को अब 72 हजार की जगह 1 लाख 70 हजार रुपए मिलेंगे.
दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने पिछले साल जुलाई को विधायकों की सैलरी और भत्ते बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था जिसे केंद्र सरकार ने पास कर दिया है.
केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली सरकार के कानून मंत्रालय ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
देखा जाय तो विधायकों की सैलरी में 67 फीसदी और मंत्री, मुख्यमंत्री, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, नेता प्रतिपक्ष की सैलरी 136 फीसदी बढ़ गई है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब तक अपने विधायकों को सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला राज्य तेलंगाना है. तेलांगना के विधायकों को 2.5 लाख सैलरी और भत्ते मिलते हैं. वहीं महाराष्ट्र के विधायकों को हर महीने 2.32 लाख सैलरी और भत्ते मिलते हैं. तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है जहां के विधायकों की सैलरी और भत्ते 1.87 लाख हैं. इससे पहले दिल्ली के विधायकों की सैलरी 2011 में बढ़ी थी यानी दिल्ली के विधायकों की सैलरी पूरे 12 साल के बाद बढ़ी है