श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

WPL 2025 का तीसरा सीजन आज से शुरू, RCB और GG के बीच पहला मैच

Women Premier League 2025: महिला प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन आज से शुरू हो रहा है। इस सीजन में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं और 22 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच गत विजेता रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा।

Women Premier League 2025: महिला प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन आज से शुरू हो रहा है। इस सीजन में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं और 22 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच गत विजेता रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की अगुवाई में आरसीबी ने पिछली बार फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। टीम का प्रयास लगातार दूसरी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनने का होगा।

गुजरात जायंट्स की उम्मीदें

मुकाबले में आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। गुजरात की टीम दो सत्रों में निचले पायदान पर रही है। हेड कोच माइकल क्लिंगर और कप्तान एश्ले गार्डनर इस बार टीम की तकदीर बदलने का इरादा लेकर उतरेंगे।

प्रमुख खिलाड़ियों पर निगाहें

इस सीजन में कई प्रमुख खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, मेग लैनिंग और सोफी एक्लेस्टन शामिल हैं। इन खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें होंगी और वे अपनी टीमों को जीत दिलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

टूर्नामेंट का फॉर्मेट

पांच टीमों वाले टूर्नामेंट के टेबल में ग्रुप दौर में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी जबकि दूसरे और तीसरे पायदान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा, जिसकी विजेता टीम फाइनल में दूसरी टीम के रूप में पहुंचेगी। फाइनल 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

चोट की समस्या से जूझ रही टीमें

कई टीमों में खिलाड़ियों की चोट की समस्या है। यूपी वॉरियर्ज ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली की जगह वेस्टइंडीज की चिनेले हेनरी को लिया है। हेनरी ने 62 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 473 रन बनाए हैं और 22 विकेट लिए हैं।

टूर्नामेंट के आयोजन स्थल

टूर्नामेंट के सभी मैच इन चार स्टेडियम में होंगे मैच। कौतांबी स्टेडियम (वडोदरा), एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु), अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम (लखनऊ) और ब्रेबोर्न स्टेडियम (मुंबई)।

टीमें इस प्रकार हैं

मुंबई इंडियंस:

हरमनप्रीत कौर, अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायोन, , हेले मैथ्यूज, जिन्तिमनी कलिता, सत्यमूर्ति कीर्तन, नताली साइवर, पूजा वस्त्रकार, सजीवन सजना, यास्तिका भाटिया, सायका इशाक, शबनीम इस्माइल, नादिन डी क्लार्क, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, अक्षिता माहेश्वरी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर:

स्मृति मंधाना, डैनी व्याट-हॉज, सब्बिनेनी मेघना, , आशा शोबाना, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष, रेणुका सिंह, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, चार्ली डीन, प्रमिला रावत, वीजे जोशीता, राघवी बिस्ट, जाग्रवी पवार।

दिल्ली कैपिटल्स:

मेग लैनिंग, जेमिमा रोड्रिग्स,, शैफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, मारिजन कैप, मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडे, तानिया भाटिया, तितास साधु, श्री चरणी, नंदिनी कश्यप, सारा ब्राइस , निकी प्रसाद।

गुजरात जायंट्स:

एशले गार्डनर, भारती फुलमाली, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, प्रिया मिश्रा, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, सयाली सतघरे, तनुजा कंवर, बेथ मूनी, शबनम शकील, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, काशवी गौतम, डींड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन , प्रकाशिका नाइक।

यूपी वॉरियर्ज:

दीप्ति शर्मा, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, सी अटापट्टू, ग्रेस हैरिस, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, उमा छेत्री, , साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, अरुषि गोयल, क्रांति गौड़, एलाना किंग।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

IND vs PAK match
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कल, जानें दोनों टीमों की ताकत और कमजोरियां
aus vs eng
AUS और ENG के बीच मुकाबला शुरू, स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
Delhi CM Rekha Gupta Meet PM Modi
CM रेखा गुप्ता ने PM मोदी से की मुलाकात, बुनियादी ढांचे में सुधार पर की चर्चा
explosives and weapons
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, बरामद किए विस्फोटक और हथियार
Chhattisgarh Road Accident
छत्तीसगढ़ में कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत, चार घायल
World Thinking Day 2025
आज है विश्व चिंतन दिवस 2025, जानें कब हुई थी इसकी शुरुआत