Ravichandran Ashwin Test Wickets: रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में एक बार फिर 5 विकेट लेकर कमाल कर दिया है। अश्विन ने धर्मशाला में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन पांच विकेट हासिल करके रिकॉर्ड बना दिया है।
रविचंद्रन अश्विन के कुल टेस्ट विकेट
आर अश्विन ने अपनी फिरकी में फंसाकर अंग्रेजों को हार की ओर धकेल दिया है। अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 36वीं बार पांच विकेट लिए हैं। ये किसी भी भारतीय द्वारा लिए गए सर्वाधिक बार 5 या उससे ज्यादा विकेट हैं। इसके साथ ही अश्विन के कुल टेस्ट विकेटों की संख्या 516 हो गई है।
Most five-wicket haul for India in Test cricket:
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 9, 2024
Ashwin – 36* (100 Tests)
Kumble – 35 (132 Tests)
Harbhajan – 25 (103 Tests)
Ash, an all-time great. 🐐 pic.twitter.com/Yz4AcXvXhi
कितने साल के हैं रविचंद्रन अश्विन
अश्विन अभी कितने विकेट और लेंगे ये उम्र और फिटनेस के फैक्टर पर बहुत ज्यादा निर्भर करेगा। अश्विन अभी 37 साल के हैं। अश्विन के बाद अगर भारत में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने की बात आती है तो कुंबले 619 विकेटों के साथ नंबर एक पर हैं।
रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट करियर
अश्विन ने मौजूदा टेस्ट मैच के दौरान 100वां टेस्ट मैच खेलकर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। अश्विन 100 मैचों में 26।26 के औसत से 3309 रन बना चुके हैं। उन्होंने गेंदबाजी में 23.73 के औसत के साथ 516 विकेट हासिल किए हैं।
Read More– IND vs ENG: भारतीय पारी 477 पर आउट, जेम्स एंडरसन ने 700 विकेट लेकर रचा इतिहास
Ashwin vs Lyon
नाथन लियोन अश्विन के ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष हैं जिन्होंने 129 टेस्ट मैचों में 527 विकेट हासिल किए हैं। दोनों के बीच जबरदस्त प्रतिद्वंदिता देखने के लिए मिलती है। लियोन भी ऑफ स्पिनर हैं। लियोन को गैर स्पिन पिचों पर अश्विन की तुलना में बेहतर गेंदबाज माना जाता है। हालांकि ओवरऑल क्रिकेट पैकेज में अश्विन कंगारू गेंदबाज की तुलना में बेहतर साबित होते हैं।
England Cricket Team
इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बात करें तो खबर लिखे जाने तक अंग्रेजों ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए हैं। वे अभी भी भारत की पहली पारी (477) से 125 रन पीछे हैं। इंग्लैंड पहले ही इस सीरीज को हार चुकी है। भारत फिलहाल 3-1 से आगे है और अब यह नंबर किसी भी समय 4-1 हो सकता है।