IPL के इस सीजन के खेले गए 47वें मैच में केकेआर ने सनरायजर्स हैदराबाद को हरा दिया है. हैदराबाद में खेले गए इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
केकेआर की शुरूआत एक बार फिर खराब ही रही 35 रन के स्कोर पर ही केकेआर के तीन विकेट गिर गए इसके बाद कप्तान नीतीश राना, रिंकू सिंह ने केकेआर को संभाल लिया और बाद में आंद्रे रसेल ने भी छोटी पारी खेलकर केकेआर का स्कोर 171 रनों तक पहुंचा दिया. टी नटराजन और मार्को जेनसन ने दो दो विकेट लिए.
हैदराबाद ने तेज शुरूआत की लेकिन उनके विकेट लगातार गिरते रहे. लेकिन क्लासन के आउट होने के बाद केकेआर ने वापसी करी हैदराबाद को अंतिम ओवर में 9 रन चाहिए थे लेकिन केकेआर के गेंदबाज वरूण चक्रवती ने केवल 4 रन ही बनने दिए और केकेआर को इस रोमांचक मुकाबले में जीत दिलवा दी. वरूण चक्रवती ने चार ओवरों में केवल 20 रन खर्च करके एक विकेट लिया और इस मैच के मैन ऑफ द मैच भी रहे. केकेआर के वैभव अरोरा, शार्दुल ठाकुर ने दो दो विकेट लिए. केकेआर इस जीत के बाद भी आठवें स्थान पर बनी हुई है वहीं हैदराबाद भी नौवें स्थान पर बरकरार है. हैदराबाद और दिल्ली के लिए तो अब आईपीएल का ये सफर खत्म नजर आ रहा है वहीं केकेआर के लिए भी ये सफर खत्म ही दिख रहा है.