Quinton De Kock: टी-20 विश्व कप का फाइनल मैच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। बारबाडोस की धरती पर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ने वाली है। क्रिकेट प्रेमियों को इस महा मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि फाइनल मैच के बाद कुछ खिलाड़ी T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं।
T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे क्विंटन डी कॉक!
इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) का नाम शामिल है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। गौरतलब है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज डी कॉक पहले ही वनडे और टेस्ट मैच से संन्यास ले चुके हैं।
कैसा है डी कॉक का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
इस बीच ये भी कहा जा रहा है कि वो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं। हालांकि, ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि डी कॉक निजी टी-20 मुकाबले खेल सकते हैं। 31 साल के क्विंटन डी कॉक ने अपने T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत दिसंबर, 2012 में की थी। अब तक उन्होंने 91 टी-20 मैच खेले हैं।
यह भी पढ़ें- कठिन हुई जीत की राह, भारत के गिरे 2 विकेट; कप्तना रोहित शर्मा और पंत आउट
साउथ अफ्रीका को फाइनल में पहुंचाने में रही अहम भूमिका
टी-20 के इस टूर्नामेंट में डी कॉक की अहम भूमिका रही है। अब तक के खेले गए मुकाबले में वो अपनी टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। डी कॉक ने 8 मैचों में 25.50 की औसत से 204 रन बनाए हैं। टी-20 विश्व कप में उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं।
बता दें कि आज यानी 29 जून को भारत बनाम साउथ अफ्रीका के मुकाबले में भी डी कॉक का जादू देखने को मिल सकता है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टी 20 विश्व कप की ट्रॉफी किसके नाम होगी ये देखना काफी दिलचस्प होगा।