CSK ने अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ को बुरी तरह हरा दिया. सीएसके ने लखनऊ सुपरजायंट्स को हराकर इस IPL के सीजन में अपनी जीत का खाता खोल लिया. लखनऊ पहले ही इस सीजन की जीत के साथ शुरूआत कर चुकी है. दोनों ही बड़ी टीमों ने अब तक खेले गए दो मैचों में से एक में जीत और एक में हार झेली है. CSK ने अपने घरेलू मैदान में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की. सीएसके के दोनों ओपनरों ने टीम को ड्रीम स्टार्ट दिया. ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने बार फिर तेजतर्रार 57 रन बनाए. ऋतुराज ने केवल 31 गेंदों का सामना किया और इस पारी में 4 छक्के भी लगाए. दूसरे ओपनर न्यूजीलैंड के डेवन कॉनवे ने भी शानदार पारी खेली, वो केवल 3 रनों से अपने अर्धशतक से चूक गये. कॉनवे ने 47 रन बनाने के लिए सिर्फ 29 गेंदों का सामना किया. शानदार शुरूआत मिलने के बाद बाद के बल्लेबाजों की सधी हुई पारियों की बदौचल चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 217 रन बनाए.
218 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स ने भी बेहद आक्रामक शुरूआत की और पॉवर प्ले का भरपूर फायदा उठाया. एक समय लखनऊ ने 5.2 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 79 रन बना लिए थे और इसी स्कोर पर ही लखनऊ का पहला विकेट गिरा जब लखनऊ के ओपनर कायले मायर्स 53 रन बनाकर मोईन अली का शिकार हुए. दूसरी पारी में जब लखनऊ के ओपनर आक्रामक बैटिंग कर रहे थे तो लग रहा था कि चेन्नई को अभी अपनी पहली जीत के लिए और इंतजार करना पड़ेगा. लेकिन चेन्नई के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने आते ही मैच का रूख चेन्नई की तरफ पूरी तरह से मोड दिया. मोईन अली ने 4 ओवरों में सिर्फ 26 रन दिए और लखनऊ के चार महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए. मोईन अली को ही इस हाई स्कोरिंग मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया. लखनऊ जोरदार शुरूआत का फायदा नहीं उठा सकी और ये मुकाबला 12 रनों से हार गई. चेन्नई के दर्शकों को झूमने का एक और मौका मिल गया. महेंद्र सिंह धोनी की टीम को पहली जीत मिल गई, देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई आगे कैसा खेल दिखाती है.