श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

‘मोटो जीपी भारत’ का हुआ शुभारंभ


MotoGP India: विश्व प्रसिद्ध रेस उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनैश्नल सर्किट पर 22 सितम्बर से ‘मोटो जीपी भारत’ की शुरुआत हो रही है। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टॉप कंपनियों के सीईओ के साथ राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। पहली ‘मोटो जीपी भारत’ को लेकर योगी सरकार ने तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इवेंट के साथ-साथ योगी सरकार प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश की संभावनाएं तलाश रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को ‘मोटो जीपी भारत’ के लिए आ रहे हैं। टॉप कंपनियों के सीईओ के साथ राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस, यानी सीईओ कॉन्क्लेव करेंगे। मुख्यमंत्री योगी सीईओ को उत्तर प्रदेश की समृद्धि, उभरते बड़े बाजार, इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी समेत अन्य विशेषताओं और संभावनाओं से उद्दोगपतियों का तारुफ्फ करवाऐंगें।

भारत में पहली बार होने जा रही मोटो जीपी के लिए मेहमानों का आना शुरू हो गया है।इस इंटरनैश्नल इवेंट में हिस्सा ले रहे बाइकर्स ने गुरुवार को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा लिया। इवेंट में रेडबुल, शेल, बी-विन, बीएमडब्ल्यू, ओकले, मॉनस्टर, मोटुल, टिसॉट, रेपसॉल, पोलिनी, गो प्रो, होंडा, मिशेलिन, एमेजॉन, डीएचएल और पेट्रोनॉस जैसी 275 दिग्गज कंपनियां किसी न किसी रूप में भाग लेकर इस इवेंट को और विस्तार दे रही हैं। इन सभी कंपनियों के सीईओ भी शिरकत करेंगें।

200 देशों में होगा टेलीकास्ट

‘मोटो जीपी भारत’ खेल टू व्हीलर्स इंडस्ट्री को रिप्रजेंट करता है। भारत के साथ एशिया के अधिकांश हिस्सों में इसकी मजबूत स्थिति है। सरकार के अनुसार इस ग्लोबल रेसिंग इवेंट में कुल मिलाकर प्रति दिन करीब 1.5 लाख लोग इंगेज होंगे। साथ ही विदेशों से 10,000 लोग इस इवेंट का हिस्सा बनने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट आएंगे। पहली बार होने वाला ‘मोटो जीपी भारत’ इवेंट का 200 देशों में टेलीकास्ट किया जाएगा। इस इवेंट के टिकट 800 से लेकर 1.80 लाख रुपए तक की प्राइस रेंज में बिक रहे हैं। लोगों में ‘मोटो जीपी भारत’ रेस को लेकर गज़ब का उत्साह देखा जा रहा है। इससे उत्तर प्रदेश की सरकार के राजस्व में निश्चित तौर पर बढ़ोत्तरी होगी।

 


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Ravindra Jadeja
रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
Delhi Election Counting Time
कितने बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, कहां-कहां होगी वोटों की गिनती?
Mahakumbh Fire
महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 में लगी आग, कई पंडाल जलकर खाक
Reserve Bank Of India News
RBI का आम आदमी को तोहफा, 5 साल बाद रेपो रेट में 0.25% की कटौती
Arvind Kejriwal Meeting
अरविंद केजरीवाल ने बुलाई 70 उम्मीदवारों की बैठक, जानें पूरा मामला
Schools Bomb Threat
दिल्ली-नोएडा के स्कूलों में बम की धमकी, पुलिस जांच में जुटी