IPL में आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की बीच मुकाबला होगा. ये मुकाबला जयपुर में खेला जायेगा. गुजरात जहां अंकतालिका में टॉप पर है वहीं राजस्थान रॉयल्स चौथे नंबर पर है. दोनों टीमों ने अब तक नौ नौ मैच खेले हैं गुजरात ने जहां 6 मैच जीते हैं वहीं राजस्थान रॉयल्स ने पांच मैच जीते हैं.
दोनों टीमों के पास शानदार खिलाड़ी है. राजस्थान रॉयल्स को फार्म में चल रहे इस आईपीएल के शतकवीर यशस्वी जायसवाल से बहुत उम्मीद है वहीं जॉश बटलर, कप्तान संजू सैमसन, हेटमायर से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी साथ ही आर अश्विन, बोल्ट, संदीप शर्मा, चहल से अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद होगी.
गुजरात टाइटंस के पास तो इंपैक्ट खिलाड़ियों की भरमार है शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद से एक बार फिर मैच विंनिग प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
राजस्थान रॉयल्स अगर ये मैच जीतेगी तो अंकतालिका में पहले नंबर पर आ जायेगी.