Ganesh Chaturthi 2024: देशभर के लोग बप्पा के आगमन का इंतजार कर रहे हैं। भक्त आगमन की तैयारियों में लगे हुए हैं। हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का बहुत महत्व होता है। गणेश महोत्सव हर साल 10 दिनों तक मनाया जता है। इस साल गणेश चतुर्थी का शुभारंभ 7 सितंबर को होगा। इन 10 दिनों तक भक्त अपने सारे दु:ख भूलकर बप्पा की सेवा में लगे रहते हैं।
गणेश चतुर्थी भगवान गणेश के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। माना जाता है कि अगर कोई इस दौरान व्रत और बप्पा की पूजा-अर्चना करता है, तो उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। आज हम आपको इस लेख में गणेश चतुर्थी से जुड़े कुछ खास बातें बताने वाले हैं..
गणेश चतुर्थी पर कितनी बड़ी लाएं गणपति की मूर्ति
अगर आप अपने घर पर ही गणपति की पूजा-अर्चना करना चाहते हैं और बप्पा की मूर्ति स्थापित करना चाहते है, तो आपको कुछ बातों का बेहद ध्यान रखना चाहिए। अगर आप अपने घर पर बप्पा की मूर्ति ला रहे हैं तो ध्यान रखें कि गणपति की मूर्ति 1 से 12 अंगुल तक की ही हो।
हरतालिका तीज-गणेश चतुर्थी समेत सितंबर में मनाए जाएंगे ये व्रत-त्योहार, देखें लिस्ट
दूसरा ये कि बप्पा का मुख उत्तर, पूर्व या पश्चिम दिशा की ओर ही हो। ऐसी मान्यता है कि उत्तर दिशा धन और समृद्धि का कारक होता है। इसलिए बप्पा का मुख पूर्व, उत्तर, या पश्चिम दिशा की ओर हो।
बन रहे हैं ये शुभ योग
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2024) के दिन खास योग बन रहा है। वैदिक पंचांग के मुताबिक, इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा, जो दोपहर 12 बजकर 34 मिनट से अगले दिन सुबह 06 बजकर 03 मिनट तक रहेगा।
Somvati Amavasya 2024: इन दोषों से चाहिए छुटकारा, तो जरूर करें ये 3 दान
इस दिन रवि योग भी बन रहा, जो सुबह 06 बजकर 02 मिनट से दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक रहने वाला है। वहीं, विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 24 मिनट से 03 बजकर 14 मिनट तक रहेगा। कहा जाता है कि इस दौरान पूजा-अर्चना करना या किसी काम की शुरुआत करना काफी शुभ माना जाता है।