CM Yogi Adityanath: अयोध्या में राम मंदिर पर अशोभनीय टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव पर पलटवार करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सपा और कांग्रेस का चरित्र हिंदू और राम विरोधी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और उनके सहयोगी दलों को जमकर लताड़ा। सीएम योगी ने कहा “समाजवादी पार्टी हो या फिर कांग्रेस इन दोनों का चरित्र हिंदू विरोधी और राम विरोधी है। मुख्यमंत्री ने रामचरितमानस के श्लोक का जिक्र करते हुए कहा, जिन्ह के रही भावना जैसी, प्रभु मूरति तिन्ह देखी तैसी।”
सीएम योगी ने कहा “ये रामभक्तों पर गोली चलाने वाले लोग हैं, राम के अस्तित्व को नकारने वाले लोग हैं, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की ईश्वरीय सत्ता को चुनौती देने वाले लोग हैं। इनसे ये उम्मीद करना कि ये भारत की आस्था का सम्मान कर सकें, भारत के राष्ट्रीय नायकों का सम्मान कर सकें, आजादी के आंदोलन में जिन क्रांतिकारियों और महान स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना योगदान दिया था, उनके प्रति श्रद्धा का भाव रख सकें, इन लोगों से ये उम्मीद करना अपने आप में बेईमानी है।”
राम मंदिर पर रामगोपाल यादव के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए सीएम योगी ने कहा, “ये समाजवादी और कांग्रेस के साथ-साथ इंडी गठबंधन की वास्तविकता को दर्शाता है कि ये लोग वोट के लिए न केवल भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, बल्कि प्रभु श्रीराम की ईश्वरीय सत्ता को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा इतिहास गवाह है, जिसने भी ईश्वरीय सत्ता को चुनौती दी है, उसकी दुर्गति हुई है।
‘ईश्वरीय सत्ता को चुनौती देना विनाशकाले विपरीत बुद्धि’
सीएम योगी ने कहा, “कांग्रेस, सपा, राजद और डीएमके एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। मुख्यमंत्री में कहा कि ईश्वरीय सत्ता को चुनौती देना विनाशकाले विपरीत बुद्धि है और यह सपा और कांग्रेस के चरित्र को दर्शा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि इंडी गठबंधन से जुड़े सभी दलों ने यह प्रयास किया कि अयोध्या में राम मंदिर के मामले में सुप्रीम कोर्ट से फैसला न आ पाए, ये सभी बाधा बने हुए थे। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है।
‘रामगोपाल यादव का बयान रामभक्तों का अपमान’
सीएम योगी ने कहा, “रामगोपाल यादव राम मंदिर के लिए अपशब्द कह रहे हैं, ये सनातन आस्था के साथ खिलवाड़ है, राम भक्तों का अपमान है और जिन लोगों ने अपना पूरा जीवन राम मंदिर के लिए समर्पित किया है, उन सभी की आस्था पर कड़ा प्रहार है। इसको जरा भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।