RLJP चीफ पशुपति पारस ने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। पशुपति पारस ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस करके इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा कि मेरे और मेरी पार्टी के साथ में इंसाफी हुई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए पशुपति पारस ने कहा कि उन्हें एक भी सीट नहीं दी गई। आपको बता दें पशुपति पारस मोदी सरकार में खाद्य और प्रसंस्करण मंत्री थे।
आपको जानकारी दे दें सीट शेयरिंग को लेकर उनकी भाजपा के साथ खींचतान चल रही थी। सीट शेयरिंग में चिराग पासवान की पार्टी को पांच लोकसभा सीट मिलने के बाद पशुपति पारस नाराज थे। इससे भी बड़ी नाराजगी की बात ये थी कि उन्हें एक सीट नहीं मिली।
हाजीपुर सीट से रामविलास पासवान की खास पहचान जुड़ी है रामविलास पासवान खुद को दलित नेता साबित करने में कामयाब रहे उन्होंने बिहार से निकलकर दिल्ली तक अपनी खास पहचान बनाई जब वह केंद्र में रेल मंत्री थे तब उन्होंने हाजीपुर में रेलवे का रीजनल ऑफिस भी खुलवाया। उनकी यही छवि काम करने वाले नेताओं की छवि में गिनी गई। लेकिन अब रामविलास पासवान इस दुनिया में नहीं हैं तो उनकी हाजीपुर सीट पर चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग ने दावा ठोक दिया पशुपति पारस यहां से मौजूदा सांसद हैं जबकि चिराग अभी जमुई सीट से सांसद हैं रामविलास पासवान की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए चाचा भतीजे में जंग चल रही थी। लेकिन फिलहाल यह जंग चिराग पासवान जी चुके हैं।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, NDA की सीट शेयरिंग कल हो गई। जिनका नहीं हो रहा है वे बताएं। भाजपा और NDA पूरी तरह तैयार है कि 2024 के चुनाव में सभी सीटों पर बिहार में जीत हासिल करेंगे।