Lok Sabha Election 2024: माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी को बड़ा झटका लगा है। सपा प्रत्याशी के तौर पर नुसरत ने दो नामांकन दाखिल किए थे, जिसे निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद ये साफ हो गया है कि सपा के प्रत्याशी अफजाल अंसारी होंगे। हालांकि, अब नुसरत अंसारी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ सकेंगी।
नुसरत अंसारी का पर्चा निरस्त
दरअसल, यूपी की चर्चित लोकसभा सीट गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी और उनकी बेटी नुसरत अंसारी ने नामांकन किया था। उन्होंने सोमवार को दो सेटों में पर्चा भरा था। नुसरत अंसारी ने ये नामांकन डमी कैंडिडेट यानी की सब्स्टीट्यूट प्रत्याशी के रूप में किया था। अफजाल ने कहा भी था कि अगर मेरे नामांकन में कोई दिक्कत आती है, तो पार्टी सिंबल नुसरत को ट्रांसफर हो जाएगा।
20 मई को होगी मामले में सुनवाई
बता दें, सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के मामले की सुनवाई सोमवार को टल गई थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुकदमे में बहस के दौरान अधिवक्ता जीएस चतुर्वेदी, दयाशंकर मिस्र ने पक्ष रखते हुए कहा था कि राजनीतिक रंजिश में फंसाया गया है। अफजाल अंसारी के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है।
अधिवक्ता ने आगे कहा कि सबसे पहली बात तो घटना के कई साल बाद गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया है, जोकि पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने कहा कि अफजाल अंसारी पांच बार विधायक और दो बार सांसद चुने गए हैं। वो बिना भेदभाव के लोगों की मदद करते हैं, इसलिए अपने क्षेत्र में लोकप्रिय हैं।