G7 Summit: प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में पहली बार विदेशी दौरे पर जा रहे हैं। वो आज यानी गुरुवार को इटली के लिए रवाना होंगे। दरअसल, पीएम मोदी इटली के फसानो में हो रहे तीन दिवसीय जी 7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जा रहे है।
इटली में हो रहे 7 शिखर सम्मेलन को लेकर भारत की राजदूत वाणी राव ने कहा कि,” पीएम मोदी वैश्विक मंच पर महत्वपूर्ण रोल अदा करेंगे। वह भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान हुए कुछ प्रमुख मुद्दों पर भी वहां चर्चा करेंगे।”
इटली के पीएम मेलोनी के साथ होगी बैठक
इसके साथ ही पीएम मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करने वाले हैं। बता दें कि, जी-7 समिट की अध्यक्षता इस साल इटली कर रहा है। इटली का मानना हैं कि रूस के यूक्रेन पर आक्रामक युद्ध ने दुनिया में अंशाती को बढ़ाने का काम किया है। इस युध्द के कारण दुनियाभर के लोगों को कई तरह की मुसिबतों को सामना करना पड़ा है। इस जी-7 में इटली मध्य पूर्व के संघर्ष और उससे होने वाले परिणामों को वैश्विक एजेंडे के तौर पर पूरा महत्व देगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से भी कर सकते है मुलाकात
इटली में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और पीएम मोदा के मिलने की संभावना बताई जा रही हैं। हालांकि, अभी तक इस पर कोई अधिकारिक सुचना नहीं मिली है।
इस पर बात करते हुए अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलविन ने बुधवार को कहा कि, ”जी-7 समिट में राष्ट्रपति बाइडन और भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की एक-दूसरे से मुलाकात हो सकती है। मोदी की उपस्थिति की औपचारिक पुष्टि करना भारतीयों पर निर्भर है। हमें उम्मीद है कि दोनों नेताओं को एक-दूसरे से मिलने का अवसर मिलेगा”
जी-7 में रूस-यूक्रेन और गाजा के संघर्ष का उठेगा मुद्दा
इटली के फसानो में अपुलीया क्षेत्र के बोर्गो इग्नाजिया लग्जरी रिसॉर्ट में 13 जून से 15 जून जी-7 समिट का आयोजन किया जाएगा। इस समीट में रूस-यूक्रेन और गाजा संघर्ष का मुद्दा उठाया जा सकता है। इस बैटक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जैसे नेता शामिल होंगे। जी-7 समिट में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी शिरकत करेंगे।
यह भी पढ़ें- बिभव कुमार ने HC से लगाई जमानत की गुहार, इस दिन होगी केस की सुनवाई