प्रयागराज की धरती पर चार चांद लगाने के लिए फाइटर MIG-21 चंद्रशेखर पार्क में पहुंच गया है। सरकार MIG-21 से पर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है। क्योंकि, इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग चंद्रशेखर पार्क आकर इसका दीदार कर सकें। बताया जा है कि चंद्रशेखर पार्क का इतिहास भारत के स्वतंत्रता संग्राम के संघर्षों से जुड़ा हुआ है। ऐसे में सरकार इस जगह पर एयरफोर्स का लड़ाकू विमान लाकर यहां के युवाओं को एक खास संदेश देना चाहती है।
आपको बता दें कि MIG-21 को एयर फोर्स ने 2016 में देश सेवा से मुक्त कर दिया था। इस लड़ाकू विमान ने 1971 और 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। सेना के द्वारा रिटायर किए जाने के बाद प्रशासन ने इसे प्रयागराज के चंद्रशेखर पार्क में लाने का निर्णय लिया था। सेना के फैसले के बाद MIG-21 चंद्रशेखर पार्क में आ गया है। अब लोग MIG-21 फाइटर जेट के साथ खूब सेल्फी ले रहे हैं। इस जेट को पार्क में लगाने के बाद से पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। वायुसेना के पास लगभग 50 मिग-21 विमान हैं।
गेट नंबर एक पर लगे मिग-21 के साथ सेल्फी लेने के लिए एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है। इसके साथ सेल्फी लेने के लिए लाइन लगी रहती है। सेल्फी लेने से पहले लोग इसको चारों तरफ घूम-घूम के देखते हैं। लगभग 20 फीट की ऊंचाई पर मोटे लोहे के खंभे पर इसे लगाया गया है. जो दूर से ही काफी आकर्षक दिखता है।