Ministry of Road Transport and Highways of India की लेटेस्ट रिपोर्ट (Latest report) के मुताबिक साल 2022 में देश में 4 लाख 60 हजार से ज्यादा रोड एक्सीडेंट (Road accident) हुए थे। आसान भाषा में समझें तो हर दिन देश में 53 सड़क हादसे हुए थे, जिसमें हर एक घंटे कम से कम 19 लोगों की जान गई थी और आसान भाषा में बताएं तो हर साढ़े तीन मिनट में देश में एक शख्स की रोड एक्सीडेंट में मौत हो रही है। इसलिए आज जरूरत है ये जानने की, कि कैसे सेफ ड्राइविंग (Safe driving) करके रोड एक्सीडेंट से बचा जा सकता है। आज का टॉपिक टनल (Tunnel) से जुड़ा हुआ है तो सबसे पहले ये जान लें कि टनल से गुजरते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।