Education Abroad: 12वीं औऱ ग्रेजुएशन (Graduation) के बाद नए एडमिशन (Admission) का सीजन है.. बहुत से छात्र-छात्राएं विदेश से पढ़ाई करना चाहते हैं। बेहतर कनेक्टिविटी (Connectivity) और आसान लोन के कारण बाहर जाकर पढ़ाई करना काफी आसान हो गया है। स्टूडेंट के लिए वीजा (Visa) के नियम में भी काफी छूट है। छात्र अपनी काबिलियत से एक अच्छी स्कॉलरशिप (scholarship) प्राप्त करके विदेश में पढ़ाई के सपने को पूरा कर सकते हैं। आजकल भारतीय छात्र (Indian student) विदेश जाकर आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं? इसके लिए कौन से एग्जाम्स पास (Exam pass) करना जरूरी हैं? अगर आप ग्रेजुएशन, प्रोफेशनल या पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) लेवल की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो आपको किन चीजों पर ध्यान देना चाहिए, सबसे महत्वपूर्ण आपको कैसे गलत जानकारियों के जाल से बचना चाहिए… किन देशों और किन यूनिवर्सिटीज की डिग्रियां आपके करियर में महत्वपूर्ण हो सकती हैं.. इन सब मुद्दों पर देखिए हमारा खास शो ‘बात मुक्ता की’… Executive Editor मुक्ता सिंह और विशेषज्ञ पैनल के साथ