लोकसभा नतीजों के बाद बीजेपी (Bjp) का जो हाल हुआ वो तो सबने देखा है। बामुश्किल गठबंधन साथियों के सहारे प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की तीसरी सरकार बनी और अब उसी सरकार में उनके अपने सहयोगी दल रह रह कर परेशानियां खड़ी कर रहे हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) को लेकर बीजेपी को एक और सहयोगी दल से तगड़ा झटका लगता दिख रहा है.केंद्र में नरेंद्र मोदी की तीसरी बार सरकार बनाने में अहम सहयोगी जेडीयू (JDU) ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर चिंता ज़ाहिर की है। परेशानी की बात ये है कि एनडीए खेमे में जेडीयू तीसरी पार्टी है जिसने इस बिल को लेकर अपनी अलग राय रखी है। इससे पहले चिराग पासवान (Chirag Paswan) भी इस मुद्दे पर अपनी असहमति जता चुके हैं. वहीं आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू (Chandra babu Naidu) भी मोदी सरकार के इस फैसले से नाखुश है।