Kolkata Rape and Murder Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर रेप और मर्डर के मुख्य आरोपी संजय रॉय ने पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान चौंका देने वाला बयान दिया है। संजय का कहना है कि उसने डॉक्टर की हत्या नहीं की है , उसे फंसाया जा रहा है। आरोपी ने ये भी कहा कि मैं लाश देखकर भाग गया था।
कोलकता रेप और मर्डर के आरोपी संजय रॉय का 25 अगस्त को दोपहर में पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ। इस दौरान तीन पॉलीग्राफ स्पेशलिस्ट मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपी संजय रॉय ने अपनी बातों से साफ इनकार कर दिया। इससे पहले भी उसने वकील के सामने खुद को निर्दोष बताया था। आरोपी का कहना है कि उसने अपराध नहीं किया है, उसे फंसाया जा रहा है।
क्या होता है पॉलीग्राफ टेस्ट? (Kolkata Rape and Murder Case)
कई बार आरोपी से सच उगलवाने के लिए पुलिस पॉलीग्राफ टेस्ट करवाती है, जिसमें लाई डिटेक्टर मशीन (झूठ पकड़ने वाली मशीन) के जरिए झूठ पकड़ने की कोशिश की जाती है। इसमें आरोपी के जवाब के दौरान शरीर में होने वाले बदलाव के जरिए ये पता लगाया जाता है कि आरोपी सवाल का सही जवाब दे रहा है या नहीं।
यह भी पढ़ें- हाथरस हादसा: तेरहवीं खाकर लौट रहे 12 लोगों की मौत; सड़क हादसे में गई
इस टेस्ट में आरोपी की शारीरिक गतिविधियों को अच्छे से रीड किया जाता है। फिर इसके बाद आरोपी के रिएक्शन के हिसाब से तय होता है कि वह सही बोल रहा है या गलत।
यह भी पढ़ें- Kolkata Rape Case: ‘आरोपी को बेल दे दूं?’, सुनवाई में देरी से पहुंचे CBI