PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में औचक निरीक्षण पर निकले। उन्होंने देर रात सिगरा स्टेडियम (Sigra Stadium) पहुंचकर इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान PM Modi के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी मौजूद रहे। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे।
PM Modi ने एक्स पर पोस्ट कर दी ये जानकारी
PM Modi ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि काशी में डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम की प्रगति की समीक्षा की। इस स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से काशी के युवाओं को बहुत मदद मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक, डबल इंजन की सरकार पूर्वांचल के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए काशी में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्टेडियम का निर्माण करा रही है। स्टेडियम में लगभग सभी स्पोर्ट्स होंगे और सभी खेलों के खिलाड़ी तैयार किये जाएंगे। अब पूर्वांचल के खिलाड़ियों को खेलने के लिए दूर नही जाना पड़ेगा। अब खेल प्रेमियों को वाराणसी में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच देखने को मिलेंगे।
वहीं, डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम (Dr. Sampurnanand Sports Stadium) को दोबारा विकसित किया जा रहा है। स्टेडियम की इमारतें ग्रीन बिल्डिंग होगी। सीएम योगी की पहल पर खेलो इंडिया और स्मार्ट सिटी के सहयोग से टू बिल्ड पद्धति पर ईपीसी मोड पर एमएचपीएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कानपुर ने रिकॉर्ड समय में इसे तैयार किया।
20 से अधिक इनडोर खेलों की होगी सुविधा
इसमें बैडमिंटन, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग, स्क्वैश जैसे 20 से अधिक इनडोर खेल खेलने की सुविधा होगी। ओलंपिक स्तर का स्विमिंग पूल, वार्म अप पूल के साथ होगा। जिम, स्पा, योगा सेंटर, पूल बिलियर्ड्स और कैफेटेरिया के साथ बैंक्वेट हॉल भी बनेगा। साथ ही मल्टी स्पोर्ट्स, मल्टी लेवल आधुनिक इनडोर स्टेडियम को पैरा स्पोर्ट्स के मानकों को भी ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है, जिससे यहाँ पैरा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता भी हो सकें। स्टेडियम के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। दूसरे और तीसरे चरण का काम जुलाई तक पूरा होना प्रस्तावित है।
पीएम मोदी ने इस खास अंदाज में काशीवासियों का किया धन्यवाद