Elvish Yadav in Jail: यूट्यूबर एल्विश यादव के लिए सांपों का जहर का मामला मुश्किलों के विष की तरह साबित हो रहा है। 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए एल्विश के मामले में नोएडा पुलिस के सूत्रों ने बड़ा खुलासा किया है। बताया गया है कि पूछताछ के दौरान एल्विश ने ये मान लिया है कि वे रेव पार्टी के दौरान सांपों का जहर मगंवाया जाता था।
एल्विश की गिरफ्तारी के बाद क्या-क्या हुआ
पुलिस के मुताबिक एल्विश से सबसे पहले पूछताछ की गई। तब पुलिस के कई सवालों में ये बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर कोई जवाब नहीं दे पाया। हालांकि इस दौरान पुलिस के हाथ और भी सबूत लग गए। इसके बाद एल्विश को गिरफ्तार कर लिया गया। फिर उनको कोर्ट में पेश किया गया।
चुपचाप पुलिस की गाड़ी में बैठ गए
कोर्ट ने एल्विश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस दौरान एल्विश से आगे की और पूछताछ की जाएगी। जब कोर्ट का फैसला आया तो एल्विश चुपचाप जाकर पुलिस की गाड़ी में बैठ गए। उन्होंने इस दौरान किसी सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। एल्विश के चेहरे पर टेंशन थी। वे पुलिसकर्मियों से भी बातचीत कर रहे थे।
एल्विश की रेव पार्टी में सप्लाई होता था सांपों का जहर
डीसीपी विद्या सागर मिश्रा ने बताया है कि मामले में जब पुलिस के हाथ पुख्ता सबूत लगे तो एल्विश को गिरफ्तार किया गया। रेव पार्टी के दौरान मिले जहर की टेस्टिंग जब लैब में की गई तो ये पुष्टि हो गई कि ये सांप का ही जहर है।
एल्विश का कनेक्शन उस पूरे गैंग से है जो सांपों के जहर की सप्लाई रेव पार्टी के दौरान करता था। एल्विश यादव रेव पार्टी करते थे। यहां पर जहर की सप्लाई होती थी। इसलिए इस मामले में एल्विश का नाम आया है।