Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे सभी सियासी दल एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि दिल्ली चुनाव में पंजाब की मशीनरी काम कर रही है। इसके बाद ही पंजाब के सीएम भगवंत मान ने प्रवेश के आरोप खारिज करते हुए पलटवार किया।
सीएम भगवंत मान ने कहा, “दिल्ली देश की राजधानी है। यहां हर राज्य से लोग आते-जाते रहते हैं। यहां हर प्रदेश के नंबर की गाड़ियां चलती हैं। किसी भी राज्य के नंबर की गाड़ियां देश के किसी भी हिस्से में जा सकती हैं, इस पर कोई रोक टोक नहीं है।”
‘ये पंजाबियों का अपमान’
मुख्यमंत्री मान ने आगे कहा, “बीजेपी का बयान बेहद चिंताजनक और पंजाबियों के लिए अपमानजनक है। ये पंजाब के नंबर की गाड़ियों को चिन्हित करके कह रहे हैं कि दिल्ली में पंजाब की गाड़ियां क्यों घूम रही हैं? वो ऐसे कह रहे हैं जैसे पंजाबी देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। ये मेरे और देश के हर पंजाबी के लिए बेहद अपमानजनक है।”
वहीं, उन्होंने आगे कहा, “अमित शाह जी, आप ना देश के बॉर्डर पर सुरक्षा कर पा रहे हो और ना ही दिल्ली पर। इतने हजारों बांग्लादेशी और रोहिंग्या पूरे देश में आ रहे है, आपको उनसे दिक्कत नहीं है? लेकिन पंजाब से दिल्ली आनेवाले पंजाबियों को आप देश के लिए खतरा बोल रहे हो। आपको पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए।”
जानें क्या लगा था आरोप?
दरअसल, मंगलवार (21 जनवरी) को बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया, “पंजाब के रजिस्टर्ड नंबर प्लेट वाले हजारों वाहन नई दिल्ली में घूम रहे हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग से दिल्ली के चुनावों में पंजाब सरकार द्वारा संसाधनों के ‘दुरुपयोग’ पर तुरंत अंकुश लगाने का आग्रह किया।”