श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

कैसे हुई नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, जानें पीछे 5 बड़े कारण

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए और कई की मौत हो गई। इस हादसे के पीछे की वजह क्या थी?

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए और कई की मौत हो गई। इस हादसे के पीछे की वजह क्या थी? क्या यह भगदड़ रेलवे की लापरवाही के कारण हुई या फिर कोई और वजह थी? आइए जानते हैं इस घटना पीछे 4 बड़े कारणों के बारे में कि हादसा कैसे हुआ।

ज्यादा भीड़ की वजह से भगदड़

    शनिवार की रात को महाकुंभ स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे। रात को नई दिल्ली स्टेशन के अजमेरी गेट साइड वाले इलाके में भारी भीड़ थी। अजमेरी साइड से जो प्लेटफॉर्म हैं उन्हीं प्लेटफॉर्म से यूपी-बिहार जाने वाली गाड़ियां बनती हैं, जिस वक्त रात को ये हादसा हुआ उस वक्त 4 अलग-अलग प्लेटफॉर्म से प्रयागराज की तरफ गाड़ियां निकलने वाली थीं। स्टेशन पर सालों से काम करने वाले कुलियों और वेंडर्स का दावा है कि उन्होंने ऐसी भीड़ पहले कभी देखी नहीं थी।

    ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदलने का एनाउंसमेंट

      ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदलने का एनाउंसमेंट हुआ या नहीं ये सबसे बड़ा सवाल है। ये जांच का विषय है। चश्मदीदों से लेकर भगदड़ के गवाह लोग बता रहे हैं कि रात 9 से 10 के बीच जो भगदड़ मची उसकी सबसे बड़ी वजह ट्रेन के प्लेटफॉर्म को बदलने का एनाउंसमेंट है। दावा ये है कि 12 नंबर प्लेटफॉर्म से प्रयागराज स्पेशल जाने वाली थी। 13 नंबर से स्वतंत्रा सेनानी एक्सप्रेस, 14 नंबर से प्रयागराज एक्सप्रेस और 15 नंबर से नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस जाने वाली थी। इन चारों ट्रेन के जाने की टाइमिंग हादसे के घंटे-दो घंटे के आसपास की थी।

      ट्रेनों के नाम का कंफ्यूजन

        इसके अलावा तीसरी थ्योरी ट्रेनों के नाम का कंफ्यूजन भी तो हो सकता है। कहीं ऐसा तो नहीं हुआ कि प्रयागराज स्पेशल और प्रयागराज एक्सप्रेस नाम के कंफ्यूजन में लोग दौड़ने भागने लगे। अकसर ऐसा होता है कि रेलवे के एनाउंसमेंट के दौरान लोग पूरी बात सुनते नहीं और जब भीड़ एक दिशा में बढ़ती है तो लोग उसी दिशा को फॉलो करते हैं।

        पॉकेटमारी की घटना से अफरातफरी

          ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदलने का नाम सुनकर जब भीड़ प्लेटफॉर्म 14 से 16 की ओर भागने लगी तो ऐसे में रेलवे स्टेशन पर मौजूद चोरों और पॉकेटमारों की चांदी हो गई। उन्होंने यात्रियों की जेब काटकर अपनी जेबें भरनी शुरू कर दीं। चश्मदीदों का दावा है कि सीढियों पर चाकूबाजी और ब्लेडबाजी की घटना भी हुई। जब भीड़ सीढ़ियों पर भाग रही थी तब किसी का पैर फिसला और लोग गिरने लगे।


          संबंधित खबरें

          वीडियो

          Latest Hindi NEWS

          WPL Final 2025
          WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, मुंबई इंडियंस को दिया बल्लेबाजी का न्योता
          mi vs dc wpl 2025 final
          WPL 2025: MI और DC के बीच फाइनल मुकाबला आज, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन
          Ranya Rao Allegation on DRI
          'थप्पड़ मारे, खाना नहीं...,' रान्या राव ने लगाए डीआरआई पर बड़े आरोप
          Karnataka Government
          कर्नाटक सरकार ने मुस्लिम ठेकेदारों के लिए सरकारी टेंडर में 4% आरक्षण की घोषणा की, BJP ने उठाए सवाल
          Actress Nanda Yadav
          नंदा यादव की फिल्म 'शांतिनिकेतन' नेपाल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में होगी प्रदर्शित 
          WPL 2025 Final Prize Money
          WPL 2025 फाइनल जीतने वाली टीम को कितनी मिलेगी प्राइज मनी, यहां देखें