जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हो गया, जिसमें सेना के 5 जवान शहीद हो गए. कल दोपहर तीन बजे राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच हाइवे से गुजर रहे सेना के एक वाहन पर अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी जिससे सेना के पांच जवान शहीद हो गए. शुरुआत में जम्मू में हुए आतंकी हमले को हर कोई एक एक्सीडेंट मानकर चल रहा था. हालात ही ऐसे थे तेज बरसात के बीच भारतीय फौज का एक ट्रक जम्मू के भाटा धुरियन इलाके के जंगल से गुजर रहा था. ये ट्रक road opening party vehicle था जो फौज के मूवमेंट के पहले किसी भी बम या फिर संदिग्ध आतंकी का पता लगाते हैं. इस ट्रक में बैठे जवान भी अपनी ड्यूटी के बाद वापस लौट रहे थे.
इस ट्रक में राष्ट्रीय राइफल्स के जवान बैठे हुए थे. अचानक भाटा धुरियन इलाके में इस ट्रक पर फायरिंग होने लगी और उस पर ग्रेनेड से हमला शुरु कर दिया. आतंकियों ने इस ट्रक के oil tank को अपना निशाना बनाया जिसकी वजह से बेहद तेज बारिश में भी इस ट्रक में आग लग गई. इस आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए जब्कि एक बुरी तरह से जख्मी हो गया.
ट्रक में आग और धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी वहां पर पहुंचे और आग को बुझाने की कोशिश भी की. सेना और पुलिस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी थीं. मौके को देखते ही फौज को समझ आ गया कि ये कोई हादसा नहीं है बल्कि आतंकी हमला है. इस हमले ने एक बार फिर 14 फरवरी 2019 के पुलवामा हमले की याद दिला दी है. ये वही इलाका है जहां पर भारतीय फौज का साल 2021 में सबसे लंबा एनकाउंटर चला था. ये एनकाउंटर 11 अक्टूबर 27 अक्टूबर चला था.