KKR और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता में मुकाबला खेला जायेगा. दोनों ही टीमों ने 11 मैच खेलकर 5-5 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है. केकेआर ने इस टुर्नामेंट में जबरदस्त वापसी की है वहीं राजस्थान रॉयल्स अच्छी शुरूआत के मिलने के बावजूद अंतिम चार के लिए उसका संघर्ष जारी है. राजस्थान के पास शतकवीर यशस्वी जायसवाल, जोश बटलर कप्तान संजू सैमसन, हेटमायर, आर अश्विन, चहल, कुलदीप यादव है वहीं केकेआर को शतकवीर वेंकटेश अय्यर, कप्तान नीतीश राना, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, जेसन रॉय, वरूण चक्रवती से अच्छे खेल की उम्मीद होगी.
इस समय आईपीएल में अंतिम चार की जंग बेहद रोचक हो चली है गुजरात टाइटंस अंतिम चार में पहुंच चुकी है तो दिल्ली बाहर नजर आ रही है इन दोनों टीमों के अलावा बाकी हर टीम के पास अंतिम चार में पहुंचने के पूरे चांस है.