संडे को दर्शकों को डबल डोज मिली. पहले तो शाम को केकेआर की अप्रत्याशित हुई जीत देखने को मिली तो रात के मुकाबले में सनरायजर्स हैदराबाद ने अपनी पहली जीत हासिल कर ली. सनरायजर्स हैदराबाद ने अपने होम ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और ये निर्णय एकदम सही साबित भी हुआ . पंजाब किंग्स की शुरूआत भी खराब हुई और एक समय पंजाब ने 88 रनों के स्कोर पर अपने 9 विकेट खो दिए, लेकिन पंजाब के ओपनर कप्तान शिखर धवन ने शानदार 99 रनों की पारी खेली. एक समय 88 रनों पर अपने 9 विकेट खो चुकी पंजाब ने शिखर धवन के 99 रनों के बदौलत पूरे बीस ओवर खेलकर 143 रन बनाए. हैदराबाद की तरफ से मार्को जेनसेन ने 2 और लेग स्पिनर मयंक मार्केंडेय ने 4 विकेट हासिल किए.
144 रनों का लक्ष्य हासिल करने में हैदराबाद को कोई परेशानी नहीं हुई ओवर हैदराबाद ने 17 गेंद शेष रहते ये आसान लक्ष्य हासिल कर लिया. हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने 74 और कप्तान मार्कराम ने 37 रनों की नाबाद पारी खेली. हैदराबाद ने ये मैच 8 विकेट से जीता. राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह को एक एक विकेट मिला. हैदराबाद की ये इस सीजन में ये पहली जीत है, इससे पहले हैदराबाद अपने दोनों मैच हार चुका था. पंजाब की ये इस सीजन की पहली हार है, पंजाब इससे पहले खेले अपने दोनों मुकाबले जीता था. शिखर धवन को उनकी जुझारू पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. शिखर धवन ने केवल 66 गेंदों पर 99 रन बनाए और वो अंत तक आउट नहीं हुए.