नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री होंगे। हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में विधायक दल की मीटिंग मीटिंग हुई, जिसके बाद यह फैसला हुआ। फिलहाल उनका औपचारिक ऐलान होना बाकी है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों का कहना है कि उनके नाम पर विधायक दल की मीटिंग में सहमति बन चुकी है।
इससे पहले मंगलवार को हरियाणा में काफी सियासी उठा-पटक देखी गई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करीब 11:00 बजे अपने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया।
इसके बाद चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की मीटिंग हुई इस मीटिंग के दौरान मौजूद कुरुक्षेत्र से सांसद और भाजपा अध्यक्ष नायक सिंह सैनी के नाम पर शांति बनी। बताया जा रहा है कि करीब 4:00 बजे नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
इससे पहले चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक हुई और इसी बैठक के बीच में हरियाणा बीजेपी के बड़े नेता अनिल ब्रिज बाहर निकल गए वह सरकारी गाड़ी छोड़कर प्राइवेट कर से बाहर निकले। सूत्रों का कहना है कि अनिल वेज नाराज होकर मीटिंग से बाहर गए थे।