श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

Karnataka: बेटा कमरे तो बाप बुलाता था स्टोर रूम में…

Karnataka jds mp Prajwal Revanna case update third fir register

कर्नाटक से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खडे हो जाएंगे। जी हां, कर्नाटक के हासन जिले के होलेनरासीपुर थाने में पीड़ित महिला ने एचडी रेवन्ना और उनके सांसद बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पूर्व पीएम देवगौड़ा के पुत्र एचडी रेवन्ना होलेनरासीपुर से जनता दल के विधायक हैं, जबकि उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना हासन सीट से सांसद हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि पीड़िता एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार है। उसने शिकायत में कहा है कि 2019 में रेवन्ना के छोटे बेटे सूरज की शादी में काम करने के लिए उसे बुलाया गया था, लेकिन शादी के बाद भी वह उनके यहां काम कर रही थी। पीड़िता ने कहा है कि प्रज्वल रेवन्ना उसे बार-बार कमरे में बुलाते थे और यौन शोषण करते थे। पीड़िता का कहना है कि बेटा कमरे में बुलाता था तो बाप स्टोर में।

पीड़िता ने पुलिस के सामने कहा कि घर में 6 महिलाएं काम करती थीं। प्रज्वल सभी महिलाओं से छेडछाड करता था। कभी-कभी तो महिलाएं जब रसोई में काम करती थीं तो वह पीछे से आकर उन्हें पकड़ लेता था और जबरदस्ती गले लगाता था। उनके पेट में मुक्का भी मारता था।

पीड़िता ने प्रज्वल पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि उसकी गंदी नजर मेरी बेटी पर भी थी। वह कई घंटों तक मेरी बेटी से वीडियो कॉल पर अश्लील बातें करता था। इसी की वजह से मेरी बेटी ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था।

फल देने के बहाने बुलाता था स्टोर में

पीडिता ने प्रज्वल पर आरोप लगाया कि वह अपनी पत्नी के बाहर जाने के बाद बहक जाता था और स्टोर रूम में बुलाकर महिलाओं के साथ यौन उत्पीडन करता था।

पीडित महिलाओं ने बताया कि कुछ समय पहले ही उनके यौन शोषण की वीडियो वायरल हो गए थे, जिसके बाद सभी महिलाएं डर गईं थी। पीड़ित महिला का भी पति उस पर शक करने लगा था। इसके बाद हिम्मत करके पीड़िता ने एफआईआर दर्ज कराई। इस मामले से जुड़े 3 हजार से भी ज्यादा वीडियो सामने आए हैं।

बता दें इन सब आरोपों के बाद प्रज्वल ने इन वीडियो को फर्जी बताते हुए केस दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि सभी वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। इन सभी वीडियो के जरिए मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।

यह मामला राजनीति से प्रेरित-एचडी रेवन्ना

रेवन्ना ने भी इन आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि यह मामले राजनीति से प्रेरित हैं। हम किसी भी तरह की जांच के लिए निष्पक्ष रूप से तैयार हैं। अगर हम पर आरोप साबित होते हैं तो हम किसी भी प्रकार की सजा के लिए तैयार हैं। प्रज्वल के विदेश जाने पर उन्होंने कहा कि वह किसी काम के लिए विदेश गया है। जब इस मामले पर जांच या पूछताछ की जाएगी तो वह जरूर शामिल होगा।   


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

NZ vs BAN Match Head to Head Record
NZ vs BAN के बीच मुकाबला आज , जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
NZ vs BAN
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला आज, देखें किसका पलड़ा है भारी
Delhi Assembly Session 2025 (1)
दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र शुरू, रेखा गुप्ता ने ली शपथ
Delhi Assembly session 2025
अरविंदर सिंह लवली बने प्रोटेम स्पीकर, एलजी वीके सक्सेना ने दिलाई शपथ
rekha gupta (1)
दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू, CM रेखा गुप्ता करेंगी CAG रिपोर्ट पेश
PM Kisan 19th Installment
PM नरेंद्र मोदी आज भागलपुर में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त करेंगे जारी