BJP Second Candidate List: भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जानकारी के मुताबिक, दूसरी लिस्ट में केवल एक ही उम्मीदवार का एलान किया गया है। कोकरनाग सीट से भाजपा ने चौधरी रोशन हुसैन गुज्जर के नाम का एलान किया है।
BJP releases second list of 1 candidate for upcoming J&K Assembly elections.
— ANI (@ANI) August 26, 2024
Choudhary Roshan Hussain Gujjar to contest from Konkernag. pic.twitter.com/gSmq7mWIAI
इससे पहले भाजपा ने सुबह करीब 10 बजे 44 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया था, लेकिन लिस्ट जारी करने के कुछ घटों बाद ही इसमें बदलाव कर दिया था और 15 प्रत्याशियों की नई सूची जारी की थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 44 प्रत्याशियों के नामों से बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता पहली लिस्ट में अपने नाम नहीं होने की वजह से नाखुश थे, जिस वजह से इस लिस्ट में संसोधन करके नई सिरे से जारी किया गया।
चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होने हैं। वहीं, मतदान 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा और चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।
BJP releases amended list of 15 candidates for upcoming J&K Assembly elections pic.twitter.com/yUzU6lYrTB
— ANI (@ANI) August 26, 2024
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद होगा विधानसभा चुनाव, जानें कब होगी वोटिंग
पहले चरण में इन सीटों पर होगा मतदान
पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी.एच. पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवाड़ा, बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैड डेर, नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल।
दूसरे चरण में इन सीटों पर होगा मतदान
कंगन, गांदरबल, हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नपोरा, जदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार, शरीफ, चदूरा, गुलाबगढ़, रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट, सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी, बुद्धल, थन्नामंडी, सुरनकोट, पुंछ हवेली, मेंढर।
तीसरे चरण में इन सीटों पर मतदान
करनाह, त्रेहगाम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा, लंगेट, सोपोर, रफियाबाद, उरी, बारामूला, गुलमर्ग, वागूरा, क्रीरी, पट्टन, सोनावारी, बांदीपोरा, गुरेज, उधमपुर पश्चिम, उधमपुर पूर्व, चेनानी, रामनगर, बनी, बिलावर, बसोहली, जसरोटा, कठुआ, हीरानगर, रामगढ़, सांबा, विजयपुर, बिश्नाह, सुचेतगढ़, आर.एस. पुरा, जम्मू दक्षिण, बाहु, जम्मू पूर्व, नगरोटा, जम्मू पश्चिम।