Earth Spinning Video: दुनिया भर में कुछ न कुछ नया देखने को मिलता रहता है। अब एक ऐसी चौंकाने वाली वीडियो सामने आई है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं। इस वीडियो में धरती घूमती दिख रही है। इससे पहले भी वैज्ञानिकों ने माना था कि धरती अपनी धुरी पर घूमती रहती है, लेकिन इस वीडियो ने ये भी साबित कर दिया है कि वाकई में धरती घूमती है। घूमती हुई धरती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जी हां, वीडियो में धरती घूमती दिखाई दे रही है। ये एक टाइमलैप्स वीडियो है, जो बेहद अद्भुत लग रही है। इसे मार्टिन जी नाम के शख्स ने रिकॉर्ड किया है और अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया।
बरसात में रहना है स्वस्थ, तो डाइट में इन चीजों को करें शामिल
धरती को देखे घूमते हुए
धरती के रोटेशन वाले वीडियो को Cosmodrome Observatory in South of France में अगस्त, 2022 में कैद किया गया था। इसमें एक कैमरे को स्टेब्लाइज कर पूरे रोटेशन को कैप्चर किया गया। विज्ञान और खासकर स्पेस में दिलचस्पी रखने वालों के लिए वीडियो खास है।
टीम इंडिया के कोच बनते ही आसान नहीं होगी गौतम गंभीर की राह
एक यूज़र ने लिखा- कहां गए वो लोग, जो कहते थे कि धरती चपटी है
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वीडियो को @wonderofscience नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन दिया गया है – खूबसूरत टाइमलैप्स वीडियो में आप धरती को घूमते हुए देखिए। वीडियो पर कमेंट करते हुए यूज़र्स ने कहा कि ये कितना खूबसूरत है। वहीं, एक यूज़र ने लिखा- कहां गए वो लोग, जो कहते थे कि धरती चपटी है