राजस्थान को भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल गई है. ये ट्रेन अजमेर से चलकर दिल्ली कैंट जाएगी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है. पीएम मोदी ने ये हरी झंडी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाई है. इस ट्रेन के 4 बजे दिल्ली पहुंचने का अनुमान है. इस ट्रेन की स्पीड शताब्दी से भी तेज रहने की उम्मीद है. ये ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. बुधवार में इस ट्रेन का संचालन नहीं होगा. इस ट्रेन का 13 अप्रैल से नियमित संचालन किया जायेगा. इस ट्रेन की गांड़ी संख्या 20977 अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस होगा. अजमेर से ये 6.20 पर रवाना होगी और 7.50 बजे जयपुर पहुंचेगी, इसके बाद ये 09.35 बजे अलवर और 11.15 बजे गुड़गांव पहुंचेगी और फिर 11.35 पर दिल्ली कैंट पहुंच जायेगी.
वहीं ट्रेन संख्या 20978 दिल्ली कैंट – अजमेरवंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिल्ली कैंट से 18.40 को रवाना होगी और 20.17 बजे अलवर और 22.05 बजे जयपुर पहुंचेगी. ये ट्रेन रात 23.55 बजे अजमेर पहुंचेगी. इस ट्रेन के चलने से दिल्ली-जयपुर-अजमेर को आने जाने वाले यात्रियों को बहुत ही आसानी हो जायेगी. ये देश में चलने वाली 14वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी. देश के पीएम का वंदे भारत ट्रेन को चलाने में बड़ा योगदान रहा है.