UPSC का रिजल्ट 23 मई को आ गया इनमें शुरू के चार स्थानों पर देश की लड़कियों का कब्जा रहा. वहीं उत्तर प्रदेश मैनपुरी के सूरज तिवारी ने भी इसको पास किया. मैनपुरी के सूरज तिवारी दिव्यांग थे. सूरज तिवारी के हाथ पैर 2017 में गाजियाबाद में हुए एक ट्रेन हादसे में कट गए थे. लेकिन ये हादसा भी सूरज तिवारी के हौसले की डिगा नहीं पाया. सूरज तिवारी ने अपने हौंसले से कठनाईओं को हरा दिया. मैनपुरी के सूरज तिवारी के दोनों पैर नहीं है, एक हाथ नहीं है और एक हाथ में केवल तीन उंगलियां है लेकिन उन्होंने यूपीएससी 2022 में 917 वीं रैंक हासिल कर ली.
अगर आपके पास हौसला है, कड़ी मेहनत करने का जज्बा है तो आपके लिए कुछ भी असंभव नहीं है. कठिन से कठिन परिस्थिति भी आपके हौसले के सामने हार ही मानेगी. ये साबित किया यूपी के मैनपुरी के सूरज तिवारी ने. शारीरिक दिव्यांगता के साथ साथ इनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी. इनके पिता दर्जी का काम करते है. लेकिन इन सबके बावजूद इन्होंने देश की सबसे प्रतिष्ठित, सबसे कठिन परीक्षा पास कर ली.