श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

इन विजेता उम्मीदवारों के खिलाफ दर्ज हैं दुष्कर्म के मामले, इतने हैं करोड़पति; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

18वें लोकसभा चुनाव में कुल 543 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे। उनमें केवल 74 महिलाओं ने यानी मात्र 14 प्रतिशत ने जीत हासिल की हैं।
parliament first session 18th lok sabha k suresh dmk leaders kt balu tmc sudip bandyopadhyay did not take oath BJP NDA INDIA

ADR Survey Report 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ चुके हैं। चुनाव के बाद एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की चुनाव में जीते उम्मीदवारों पर एक रिपोर्ट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल, 18वें लोकसभा चुनाव में कुल 543 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे। उनमें केवल 74 महिलाओं ने यानी मात्र 14 प्रतिशत ने जीत हासिल की हैं। वहीं, 251 (46%) सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं और 504 (93%) उम्मीदवार कड़ोरपति हैं।

आपराधिक रिकॉर्ड

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल करने वाले 543 उम्मीदवारों में से 251 (46%) उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें 63 सांसद भाजपा, 32 कांग्रेस और 17 सपा से हैं। लोकसभा चुनाव में जीते 170 उम्मीदवारों के नाम बलात्कार, हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध आदि से संबंधित गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल हैं।

बता दें कि साल 2019 में ये आंकड़े सिर्फ 159 थे, जो 2024 में बढ़कर 170 हो चुके हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में 539 सांसदों में से 233 सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज थे।

करोड़पति उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव 2024 में 543 विजयी उम्मीदवारों में से 504 (93%) करोड़पति हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में यह गिनती 475 (88%) थी, जो अब बढ़कर 504 हो गई है। अगर इन करोड़पति उम्मीदवारों के बारे में बात करे तो, पीएम मोदी की अगुवाई वाली पार्टी बीजेपी के 227 उम्मीदवार, कांग्रेस के 99 में से 92 उम्मीदवार, डीएमके के 22 में से 21 उम्मीदवार, TMC के 29 में से 27 उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं, AAP के 3 में से 3 उम्मीदवार, जदयू के 12 में से 12 उम्मीदवार और टीडीपी के 16 विजयी उम्मीदवारों के नाम 1 करोड़ रुपये से अधिक की प्रॉपर्टी है।

लोकसभा चुनाव 2024 में हर जीते हुए प्रत्याशी की संपत्ति का औसत 46.34 करोड़ रुपये है। इनमें भाजपा के 240 विजयी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 50.04 करोड़ रुपये , कांग्रेस के 99 विजेता उम्मीदवारों की औसत संपति 22.93 करोड़ रुपये और समाजवादी पार्टी के 37 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 22.93 करोड़ रुपये है।

इतने प्रतिशत महिलाओं ने हासिल की जीत

लोकसभा चुनाव 2024 में 74 (14%) महिलाओं ने जीत दर्ज की हैं। इनमें 31 (13%) बीजेपी से, 13 (13%) कांग्रेस से, 11 (38%) टीएमसी से, 5 (14%) समाजवादी पार्टी से, 2 (40%) एलजेपी (राम) विलास) और अन्य पार्टियों से शामिल हैं।

शिक्षित उम्मीदवार

चुनाव में कम से कम 105 (19%) विजेता उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता 5वीं पास और 12वीं पास के बीच हैं। वहीं, 420 (77%) विजेता उम्मीदवारों ने स्रातक और उससे ऊपर की पढ़ाई की हैं। वहीं, 17 विजेता उम्मीदवारों ने डिप्लोमा किया हुआ है। एक विजेता उम्मीदवार साक्षर है।

यह भी पढ़े- लोकसभा चुनाव 2024 में इन पूर्व ब्यूरोक्रेट्स को मिली करारी हार, देखें लिस्ट


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Health News
Health News: टॉयलेट सीट पर चलाते हैं फोन, बड़ी बीमारी से हो सकते हैं ग्रसित!
CM DHAMI
Uttarakhand: जनजातीय गौरव दिवस आज, मुख्यमंत्री धामी करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ
UPPSC Exam News Date
UPPSC Exam News Date: UPPSC परीक्षा की नई तारीख का एलान, जानें कब होगा एग्जाम
UPPSC RO-ARO Protest
UPPSC Protest: छात्रों का आंदोलन 5वें दिन भी जारी, जानें कहां फंसा है पेंच
Anshul Kamboj
Ranji Trophy: अंशुल कंबोज ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने 6ठें भारतीय गेंदबाज
India Vs South Africa 4th T20
IND vs SA: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी सूर्या ब्रिगेड, जानें संभावित प्लेइंग11