NDA Supports Narendra Modi: नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में NDA की बैठक खत्म हो गई है। PM आवास पर हुई इस मीटिंग में नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू के साथ सभी दलों ने अपना समर्थन पत्र दिया। कहा जा रहा है कि एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार का गठन जल्द से जल्द होना चाहिए। अब मोदी के साथ वरिष्ठ नेता राष्ट्रपति के सामने जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। एनडीए की इस बैठक में एकमत से नरेंद्र मोदी को नेता चुना गया।
मोदी की लीडरशिप पर NDA को पूरा भरोसा
वहीं, मोदी के समर्थन में प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसमें (NDA Supports Narendra Modi) कहा गया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया है और हमें जीत हासिल हुई है। हम सभी पिछले 10 साल में देश में हुए विकास को देखा है, जिसकी वजह से हमें उनकी लीडरशिप पर पूरा भरोसा है। बता दें कि इस प्रस्ताव पर बीजेपी के नेता जेपी नड्डा, अमित शाह समेत एनडीए के कुल 24 नेताओं के साइन हैं।
#WATCH NDA नेताओं ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7, एलकेएम पर बैठक की। pic.twitter.com/9mh4Q9icy8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2024
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली महज 240 सीटें
खबर ये भी है कि समर्थन मिलने के बाद एनडीए के नेता जल्द ही राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा करेंगे। नरेंद्र मोदी 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को 240 सीटें मिली हैं, जो की बहुमत से 32 कम है। इसकी वजह से बीजेपी को जेडीयू, टीडीपी समेत कई राजनीतिक दलों के समर्थन की जरुरत पड़ी।
#WATCH | NDA leaders held a meeting today at 7, LKM, the residence of Prime Minister Narendra Modi, in Delhi pic.twitter.com/xuxjDjYKaI
— ANI (@ANI) June 5, 2024
यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी ने PM पद से दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया स्वीकार
PM आवास पर हुई बड़ी बैठक
बता दें कि प्रधानमंत्री आवास पर सुबह 11.30 बजे बैठक शुरू हुई थी। यह मोदी 2.0 कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की आखिरी बैठक थी। इस दौरान अगली सरकार के गठन पर चर्चा हुई। मीटिंग में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद रहे।