Travel and Tourism Sector Jobs: भारत में 2023 तक एक क्षेत्र में बंपर नौकरियां है। करीब 5 लाख से अधिक लोगों को इस क्षेत्र में नौकरी मिलेगी। क्या आपको पता है कि वह क्षेत्र कौन सा है? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं, हम बता दे रहे हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं देश के ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर की, जिसमें 5 करोड़ 82 लाख लोगों को नौकरियां मिलेंगी। यह दावा वैश्विक टेक्नोलॉजी फर्म एनएलबी सर्विसेज के सीईओ सचिन अलघ का है। उनका कहना है कि टियर-1 और टियर-2 शहरों में लगातार पर्यटन क्षेत्र में रोजगार उत्पन्न होंगे।
कोरोना में 4 करोड़ से अधिक लोगों की गई नौकरी
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कोरोना महामारी के दौरान 2020 में करीब 4 करोड़ (3.9 करोड़) लोगों को पर्यटन क्षेत्र में अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था। यह देश के कुल कार्यबल का 8 प्रतिशत था। हालांकि, इस क्षेत्र ने महामारी के बाद तेजी से रिकवर करने का काम किया है।
बता दें कि पिछले साल अगस्त के दौरान टूरिज्म के सेक्टर में रिकॉर्ड 44 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला। सचिन अलघ का कहना है कि ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर में 2033 तक 5.82 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि टूरिज्म सेक्टर ने 2022 में देश की इकोनॉमी में 15.9 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया था। वहीं, 2023 में 16.5 लाख करोड़ का योगदान देने की अनुमान व्यक्त किया गया था।
इन राज्यों में आते हैं सबसे ज्यादा पर्यटक
सचिन अलघ ने बताया कि यूपी, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा घरेलू पर्यटक आते हैं। यही वजह है कि दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, कोच्चि और बेंगलुरु में सबसे ज्यादा नौकरियां मिलती हैं। अलघ ने बताया कि जिन जॉब प्रोफाइलों की मांग हर साल बढ़ती रहेगी, उसमें गाइड (20 प्रतिशत), बिक्री (18 प्रतिशत), व्यवसाय विकास (17 प्रतिशत), शेफ, टूर ऑपरेटर, ट्रैवल एजेंट, होटल व्यवसायी और परिवहन प्रदाता (15-15 प्रतिशत) के साथ वन्य जीव विशेषज्ञ (12 प्रतिशत) समेत अन्य शामिल हैं।
सचिन का कहना है कि समय के साथ ही टूरिज्म सेक्टर में काफी बदलाव हुए हैं। अब डेस्टिनेशन वेडिंग ट्रैवल, इंटरनेशनल टूरिज्म, इको टूरिज्म, सांस्कृतिक पर्यटन, ग्रामीण पर्यटन और धार्मिक पर्यटन समेत कई नए क्षेत्र उभर कर सामने आ रहे हैं।