श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

विक्की की फिल्म छावा ने दिखाया दम, अक्षय के विलेन रूप ने जीता फैंस का दिल

Chhaava Movie Review: विकी कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज हो गई है। फिल्म के पोस्टर जबसे रिलीज हुए हैं, तबसे फिल्म को देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे...

Chhaava Movie Review: विकी कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज हो गई है। फिल्म के पोस्टर जबसे रिलीज हुए हैं, तबसे फिल्म को देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जोकि अब सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।तो चलिए बताते हैं आपको फिल्म का रिव्यू।

कैसी है छावा की कहानी

लक्ष्मण उत्तेकर द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म मराठा सम्राज्य के दूसरे छत्रापति, संभाजी महाराज पर आधारित है जिसे विकी कौशल ने निभाया है। संभाजी के लिए मुश्किल खड़ी हुई पड़ी है क्योंकि मुगल सम्राट औरंगजेब (अक्षय खन्ना) ने विलेन का किरदार निभाया है। औरंगजेब संकल्प लेता है कि वह संभाजी को हराकर उसका मुकुट पहनेगा। साथ ही इसमें कुछ शब्दों का हटाया गया था।

फिल्म का रिव्यू

बता दें कि फिल्म में वॉर सीन है तो जो भी इस सीन के लिए जरूरी था वो सब लक्ष्मण ने दिखाया है। मेकर्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी फ्रेम्स को ग्रैंड दिखाने में। प्रॉप्स का भी उपयोग सही से हुए है। लेकिन जो फर्स्ट हाफ में मिस हो रहा है वो है कनेक्शन। फिल्म को थोड़ा समय लगता है पॉइंट तक पहुंचने के लिए। एक्शन सीक्वेंस थोड़े ज्यादा लगते हैं।

फिल्म की परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंसेस की बात करें तो अक्षय खन्ना ने औरंगजेब बनकर जो काम किया है वो वाकई तारीफ के लायक है। कह सकते हैं कि उनके आने के बाद से ही फिल्म इंट्रेस्टिंग लगती है। उन्होंने अपनी आंखों से ही दर्शकों का दिल जीत लिया। विकी की परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है। संभाजी के रोल में उन्होंने अपना पूरा 100 प्रतिशत दिया है जो हमें स्क्रीन पर भी साफ दिख रहा है। उनकी वॉक से लेकर एग्रेशन तक।

फिल्म ओवरऑल अच्छी है और आप इसे परिवार और दोस्तों के साथ वैलेंटाइन्स डे पर देख सकते हैं। अक्षय खन्ना और विकी कौशल की परफॉर्मेंस देखने लायक है। फिल्म का एक्शन सीक्वेंस भी अच्छा है। लेकिन फिल्म को थोड़ा समय लगता है पॉइंट तक पहुंचने के लिए। एक्शन सीक्वेंस थोड़े ज्यादा लगते हैं।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Mahakumbh 2025 | shreshth bharat
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब, 3 मिलियन से अधिक ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
Security Forces In Kupwara | shreshth bharat
कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन, हथियार और गोला-बारूद बरामद
Royal Challengers Bengaluru | rcb | gg | shreshth bharat
WPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शानदार जीत, पहले ही मैच बनाया रिकॉर्ड
Weather Forecast Today | shreshth bharat
कहीं तेज हवा तो कहीं धूप, जानें कैसा रहेगा आज के मौसम का मिजाज
aaj ka rashifal | shreshth bharat
Aaj Ka Rashifal: इन राशियों पर होगी धन की वर्षा, जानें आज का राशिफल
Ajit Pawar
महाराष्ट्र में एनसीपी अजीत पवार ने किया 7 सदस्यीय टीम कोर ग्रुप का गठन